
दंतेवाड़ा । कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से गणेश पक्ष के सप्तमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन के फेसबुक एवं ट्वीटर के माध्यम से ढोलकल गणेश शिखर में स्थित गणपति बप्पा का लाईव दर्शन कराया। जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी और लगातार बारिश के कारण बप्पा का लाईव दर्शन निर्धारित समय से थोड़ी देर से घर बैठे उपलब्ध कराया, साथ ही पूजा अर्चना आरती की गई जिससे भक्तजनों को बप्पा के दर्शन के साथ ढोलकल का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिला। जिसके लिये सभी दर्शकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की।
Tags
छत्तीसगढ़