गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा


नई दिल्ली। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार आज तीन दिन की गिरावट से उबरते हुये बढ़त में बंद होने में कामयाब रहे। बीएसई का सेंसेक्स 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 38,050.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 11,259.40 अंक पर पहुँच गया।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,492.30 अंक पर और स्मॉलकैप 0.84 फीसदी ऊपर 13,972.11 अंक पर बंद हुआ। बिजली, धातु, इंडस्ट्रियल्स और ऑटो समूहों की कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स में एनटीपीसी का शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़ गया। बजाज ऑटो का शेयर चार प्रतिशत से अधिक और टेक महिंद्रा का साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। ओएनजीसी, मारुति सुजुकी और टाइटन में भी दो से तीन प्रतिशत के बीच बढ़त रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर पौने दो प्रतिशत लुढ़क गया। विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच आरंभ में घरेलू शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन दोपहर बाद लगभग पूरे समय सेंसेक्स हरे निशान में बना रहा। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 2.34 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.65 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं, जापान का निक़्केई 0.83 फीसदी लुढ़क गया। यूरोप शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत मजबूत हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports