उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने क्रिएटिव हाल का किया लोकार्पण, महिलाओं को स्वालंबन की राह पकड़ने पर दी बधाई



रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्राम छाती पहुंच कर मल्टी युटिलिटी सेंटर में क्रिएटिव हाल का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बांस, गोबर, सहित क्रोशिया के आकर्षण व रंग-बिरंगें धागों से तैयार राखियां, ज्वेलरी सेट, लेमनग्रास टी उत्पाद तथा बांस सेे तैयार ट्री गार्ड का अवलोकन किया। इस दौरान श्री कवासी लखमा धमतरी जिले के ग्राम छाती में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे न सिर्फ आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर हो रही है, बल्कि स्वरोजगार सृजित कर स्वावलंबी भी हो रही है।

प्रभारी मंत्री ने समूह की महिलाओं द्वारा प्रशासन के सहयोग से तैयार की गई वस्तुओं के बेहतर विपणन के लिए कलेक्टरएवं जिला पंचायत की सी.ई.ओ. को निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक श्री भारद लोहाणा, श्री मोहन लालवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समूह की महिलाएं व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports