-नहीं तो 1 जनवरी से फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन में रुकावट आएगी
नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं, ऐसे में 31 दिसंबर आम आदमी के लिए बहुत अहम होने वाला है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और केंद्र सरकार ने पैन-आधार लिंकिंग समेत कई ज़रूरी कामों के लिए 31 दिसंबर, 2025 की डेडलाइन तय की है। अगर आपने ये काम समय पर पूरे नहीं किए, तो 1 जनवरी, 2026 से आपको बड़ी फाइनेंशियल दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
जिन नागरिकों ने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, उनके लिए यह आखिरी मौका है। 31 दिसंबर के बाद आपका पैन कार्ड 'इनऑपरेटिवÓ हो जाएगा। अगर आपका पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो गया, तो आप आरटीआई फाइल नहीं कर पाएंगे, आपका टैक्स रिफंड अटक जाएगा और बैंक में 50,000 रुपये से ज़्यादा का ट्रांज़ैक्शन करते समय आपको दिक्कतें आएंगी। साथ ही, इस लिंकिंग को पूरा करने के लिए आपको 1000 रुपये की पेनल्टी भी देनी होगी।
जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, उनके लिए 'बिल रिटर्नÓ फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस तारीख के बाद आप पेनल्टी भरने के बाद भी रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे, जिससे भविष्य में नोटिस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साल का आखिरी दिन पीएम आवास योजना के कुछ पेंडिंग एप्लीकेशन और सब्सिडी के कामों के लिए भी अहम है। इसके अलावा, केवाईसी अपडेटिंग और बैंक के कुछ खास नियम 31 दिसंबर से बदल जाएंगे।
कई कार कंपनियों ने प्रोडक्शन कॉस्ट बढऩे की वजह से सभी मॉडल्स की कीमतों में 2-3 परसेंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। एमजी हेक्टर अब 38,000 रुपये तक महंगी हो जाएगी। मर्सडीज बैंज और बीएमडब्ल्यू ने भी लग्जऱी सेगमेंट में 2 से 3 परसेंट की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई भी जल्द ही कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। इसलिए, अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं, तो 31 दिसंबर तक का समय आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
31 दिसंबर इन्वेस्टर्स के लिए चेतावनी भरा हो सकता है। पीपीएफ सुकन्या समृद्धि योजना और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जैसी 11 छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कमी की संभावना है। आरबीआई के 5 दिसंबर को रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत करने के साथ, बैंक एफडी और सरकारी सेविंग्स स्कीम पर इंटरेस्ट रेट कम होने की उम्मीद है।
