दस लाख से अधिक ग्राहकों ने डाउनलोड किया जियोमार्ट-ऐप


नई दिल्ली। जियो मार्ट लांच होने के दो महीने के भीतर ही देश के ऑनलाइन ग्रोसरी कारोबार क्षेत्र में ग्राहकों की पहली पसंद बन कर उभरा है और पिछले कुछ दिनों में ही ऐप को दस लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जियोमार्ट-ऐप लॉन्च किया था और यह तेजी से लोकप्रियता की छलांग मारने लगा है। गूगल प्ले स्टोर से जियो मार्ट ऐप 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड हो चुका है। ऐप्स की रैकिंग करने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी ऐप-एनी के अनुसार, जियोमार्ट ऐप, ओवरऑल शॉपिंग श्रेणी में भी झंडे गाड़ रहा है। यह भारतीय रैंकिंग में ऐप्पल ऐप स्टोर में दूसरे और गूगल प्ले स्टोर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जियोमार्ट पर रोजाना 2.5 लाख ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं। ऑर्डर की यह संख्या ऑनलाइन किराना कारोबार वर्ग में सर्वाधिक है। ऑर्डरों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है। सोडेक्सो कूपन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक, जियोमार्ट पर इसका इस्तेमाल कर भुगतान कर पा रहे हैं। इसका फायदा ग्राहको के साथ जियोमार्ट, दोनों को मिल रहा है।
जियोमार्ट-ऐप से पहले कंपनी अपनी वेबसाइट पर ऑर्डर बुक किया करती थी। ऐप के आ जाने के बाद भी ग्राहकों का पुराना खाता जस का तस बना रहेगा। कंपनी ने कुछ ऐसी व्यवस्था की है जिसमें ग्राहक वेबसाइट, एंड्रायड और एप्पल आईओएस जैसे लगभग सभी प्लेफाम्र्स पर अपने लॉगइन एकाउंट का इस्तेमाल कर लॉगइन कर पाएगा। यानी वेबसाइट पर ऑर्डर किया गया समान ग्राहक के एंड्रायड मोबाइल फोन पर और मोबाइल फोन से किए गए ऑर्डर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। जियो मार्ट ने मई के आखिरी सप्ताह में 200 शहरों से शुरूआत की थी। नब्बे शहरों में पहली बार ग्राहक ग्रोसरी की ऑनलाइन शॉपिंग के साथ जुड़े थे। अपने लॉन्च के साथ ही जियोमार्ट प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा के लिये पूरी तरह तैयार है । जियोमार्ट पर अधिकतर उपलब्ध चीजें दूसरी ऐसे ही प्लेटफॉम्र्स से पांच प्रतिशत सस्ती हैं। ब्रांडेड सामान की कीमते भी कुछ कम रखी गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports