मुनाफा वसूली से शेयर बाजार दबाव में


मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमितों के तेजी से हो रही बढोतरी के दबाव के बीच मुनाफावसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार में कल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 11.57 अंक तथा निफ्टी 21.30 अंक टूट कर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.57 अंक गिरकर 38128.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.30 अंक फिसलकर 11194.15 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली का असर छोटी और मझौली कंपनियों पर भी दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत टूटकर 13702.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत फिसलकर 12966.55 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से एनर्जी 2.90 प्रतिशत, आईटी 1.33 प्रतिशत और टेक 0.76 प्रतिशत की तेजी रहा जबकि शेष सभी गिरावट में रहा। इसमें धातु में सबसे अधिक 2.11 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में शामिल कंपनियों में से 2796 में कारोबार हुआ जिसमें से 1584 गिरावट में और 1065 बढ़त में रहे जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। चीन का शंघाई कंपोजिट 3.86 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.21 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.53 प्रतिशत, एफटीएसई 1.04 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.58 प्रतिशत की गिरावट रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports