फार्मूला वन में सभी कोरोना टेस्ट नेगेटिव


स्पीलबर्ग। सत्र की पहली फार्मूला वन रेस ऑस्ट्रियन ग्रां प्री से पहले सभी फार्मूला वन ड्राइवर, टीमों और अन्य स्टाफ के कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आये हैं। फार्मूला वन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ऑस्ट्रिया के रेड बुल रिंग में पैडॉक में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए और उसका हर पांच दिन में निजी मेडिकल टीम से टेस्ट किया होना चाहिए। कोरोना के कारण इस साल का फार्मूला वन सत्र प्रभावित रहा है और सत्र की शुरुआत ऑस्ट्रियन ग्रां प्री से होने जा रही है और रेस का आयोजन दर्शकों के बिना होगा। इस सर्किट में लगातार दो सप्ताह रेस होंगी। फार्मूला वन ने बताया कि 26 जून से दो जुलाई तक ड्राइवरों, टीमों और स्टाफ के 4032 टेस्ट किये गए। फार्मूला वन ने बताया कि समग्र जानकारी सात दिनों में जनता को उपलब्ध कराई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports