कोरोना संकट बाजार पर भारी, सेंसेक्स 660 अंक और निफ्टी 195 अंक फिसला


मुंबई। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण में बढोतरी होने के साथ ही घरेलू स्तर पर इसके संक्रमण के तीव्र विस्तार को रोकने के लिए प्रमुख आईटी हब बेंगलुरु के साथ ही पूरे बिहार में और कई अन्य राज्यों में जिला स्तर लॉकडाउन लगाये जाने से निराश निवेशकों की बिकवाली का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर दिखा जिससे बीएसई का सेंसेक्स 660.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195.35 अंक फिसल गया। बीएसई में इसके साथ ही तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का सेंसेक्स 660.63 अंक गिरकर 36033.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 195.35 अंक उतरकर 10607.35 अंक पर रहा। इस गिरावट का असर छोटी और मझौली कंपनियों पर भी दिखा जहां बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत उतरकर 13276.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.93 प्रतिशत गिरकर 12665.18 अंक पर रहा।
बीएसई में टेलीकॉम 0.04 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.01 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें बैंकिग 3.06 प्रतिशत, वित्त 2.56 प्रतिशत और धातु 2.49 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2805 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1854 गिरावट में और 831 बढ़त में रहे जबकि 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर कोरोना पीडि़तों की संख्या में हो रही बढोतरी का असर देखा गया जिससे सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स् 1.44 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.87 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.83 प्रतिशत शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports