देश में कोरोना रिकवरी दर 62.62 प्रतिशत


नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 22,664 कोरोना संक्रमितों के पूरी तरह ठीक होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 62.62 प्रतिशत हो गयी है। हालांकि इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 40,425 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,18,043 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों में 22,664 लोगों के शामिल होने से अब तक कोरोना मुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7,00,086 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि कोरोना संक्रमितों और संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या का फासला बढ़कर 3,09,627 हो गया है।
मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण की जांच गति तेज करने से संक्रमण के नये मामलों में तेजी आ रही है, जिससे संक्रमितों समय रहते ईलाज संभव है। समय पर उपचार मिलने से कोरोना संक्रमण का प्रसार भी रुकता है और संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने की संभावना भी बढ़ती है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर के 1,268 लैब में 2,56,039 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 1,40,47,908 स्वाब की जांच की जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports