सेंसेक्स 399 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11 हजार के पार


मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 399 अंक की बढ़त में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 120 अंक चढ़कर साढ़े चार महीने बाद 11 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुँच गया। घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के बीच सेंसेक्स 398.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत उछलकर 37,418.99 अंक पर बंद हुआ जो 06 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी भी 120.50 अंक अर्थात 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,020.20 अंक पर रहा। यह 05 मार्च के बाद पहली बार 11 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ है।
बाजार में शुरू से ही तेजी रही। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर चार फीसदी से अधिक चढ़े। टेक महिंद्रा में भी करीब चार प्रतिशत की तेजी रही। सनफार्मा का शेयर करीब चार प्रतिशत लुढ़क गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,654.26 अंक पर और स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत चढ़कर 12,915.27 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 3.11 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.14 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 प्रतिशत टूट गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports