लघु वनोपजः कांकेर वन वृत्त में 51.62 करोड़ से अधिक की खरीदी की गई


रायपुर । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशानुरूप वन विभाग द्वारा समर्थन मूुल्य पर राज्य में कुल 31 प्रकार की लघुवनोपज की खरीदी की जा रही है। लघु वनोपज की खरीदी महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किया जा रहा है। इसके संग्रहण से ग्रामीणों को न केवल रोजगार मिल रहा बल्कि, अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है। कांकेर वन वृत के अंतर्गत एक लाख 46 हजार 601 संग्राहकों से 51 करोड़ 62 लाख 10 हजार 854 रूपये के लघु वनोपज की खरीदी की गई है। जिनमें से कांकेर जिले के तीनों वनमण्डल कांकेर, पूर्व भानुप्रतापपुर और पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मण्डल को मिलाकार 29 हजार 311 संग्राहकों से 8 करोड़ 84 लाख 82 हजार 386 रूपये के लघु वनोपज की खरीदी की जा चुकी है।

सरकार द्वारा इमली आंटी, ईमली फूल, महुआ बीज, चार गुठली, साल बीज, महुआ फूल, चरोटा बीज, हर्रा, आंवला, बायबिडिंग, बहेड़ा साबूत, शहद, कुसमी लाख, रंगीन लाख, धवई फूल, कालमेघ, नागरमोथा, जामुन बीज, बेल गुदा, कूल्लू गोंद, फूल झाड़ू, कॉच बीज, करंज बीज, कालकांगनी, कुसुम बीज, तिखुर, माहुल, भेलवा, हर्रा कचरिया, बेहड़ा कचरिया, ईमली बीज, काजू बीज, वनजीरा इत्यादि लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है।
कांकेर वन वृत्त के जिला वनोपज सहकारी समिति कांकेर के अंतर्गत ग्राम स्तर के संग्रहण केन्द्रों व हॉट-बाजार स्तर के संग्रहण केन्द्रों में 11 हजार 207 संग्राहकों से 01 करोड़ 94 लाख 49 हजार 302 रूपए के लघु वनोपज खरीदे गए हैं। इसी प्रकार पूर्व भानुप्रतापपुर वनमण्डल जिला यूनियन अंतर्गत 11 हजार 23 संग्राहकों से 05 करोड़ 41 लाख 07 हजार 353 रूपए के लघु वनोपज की खरीदी की गई है। पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डल जिला यूनियन में 07 हजार 81 संग्राहकों से 01 करोड़ 49 लाख 25 हजार 731 रूपये के लघु वनोपज की खरीदी की गई है।

कांकेर वन वृत्त अंतर्गत कोण्डागांव जिले के वनमण्डल केशकाल और दक्षिण कोण्डागांव को मिलाकर 99 हजार 667 संग्राहकों से 36 करोड़ 92 लाख 14 हजार 980 रूपए के लघु वनोपज खरीदे गये हैं। केशकाल वनमण्डल अंतर्गत 38 हजार 58 संग्राहकों से 15 करोड़ 45 लाख 70 हजार 525 रूपए के लघु वनोपज की खरीदी की गई है। इसी प्रकार दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल अंतर्गत 61 हजार 609 संग्राहकों से 21 करोड़ 46 लाख 44 हजार 455 रूपए के लघु वनोपज खरीदे गये हैं। नारायणपुर जिले में 17 हजार 623 संग्राहकों से 5 करोड़ 85 लाख 13 हजार 488 रूपए के लघु वनोपज की खरीदी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports