नेपाल में बाढ़ से दो की मौत, 18 लापता


काठमांडू। नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में बाढ़ के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 18 लापता होने की रिपोर्ट है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल और तिब्बत के बीच ततोपानी-झांगमू सीमा को जोडऩे वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। सिंधुपालचौक के मुख्य जिला अधिकारी उमेश कुमार ढकाल ने गुरुवार सुबह बताया कि मृतकों के शव मिल गए हैं। श्री ढकाल ने दो लोगों की मौत, कई लोग के लापता होने तथा तीन घायल होने और बरहबेज नगरपालिका में 11 घरों के बाढ़ में बहने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राजधानी काठमांडू को नेपाल-तिब्बत सीमा से जोडऩे वाला अरनिको राजमार्ग कम से कम सात जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports