शेयर बाजार में गिरावट जारी


मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, एनर्जी, हेल्थकेयर आदि समूहों में हुयी बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 45.72 अंक गिरकर 34915.80 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10.30 अंक टूटकर 10302.10 अंक पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.72 अंक उतरकर 34915.80 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 10.30 अंक गिरकर 10302.10 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत फिसलकर 13055.28 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूूह गिरावट में रहे जिसमें तेल एवं गैस 1.51 , एनर्जी 1.30 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.26 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.21 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में ऑटो 1.05 प्रतिशत शामिल है। वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई 0.44प्रतिशत की गिरावट का छोड़कर जापान का निक्केई 1.33 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.78 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.52 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports