गरीबों के लिए न्याय योजना शुरू करे सरकार : राहुल


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पिछले तीन महीनों में कोरोना ने देश को बर्बाद कर दिया है और गरीब तबाह हो गए है इसलिए सरकार को गरीबो की मदद के लिए न्याय योजना शुरू करनी चाहिए। श्री गांधी ने मंगलवार को यह जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछले तीन महीने में कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर जनता को जबरदस्त चोट पहुंचाई है जिससे लोगो का बहुत नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगो को हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने सरकार को 'न्यायÓ योजना जैसी एक योजना लागू करने और इसे कम से कम छह महीने के लिए चलाने तथा हर गरीब परिवार के बैंक खाते में 7,500 रुपए महीने डालने जैसे तीन-चार सुझाव दिए , लेकिन सरकार ने मना कर दिया। एक बार नहीं 3-4 बार मना किया और पैसों का न होना इसका कारण बताया। श्री गांधी ने कहा , मैं देश को याद दिलाना चाहता हूँ कि सरकार ने लाखों करोड़ रुपए 15 सबसे अमीर क्रोनी कैपटलिस्ट्स का टैक्स माफ किया था और पिछले तीन महीनों में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं और 22 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। पैसे की कोई कमी नहीं है। तीन लाख करोड़ रुपए सरकार के पास हैं, तो नरेन्द्र मोदी जी 'न्यायÓ योजना जैसी योजना लागू कीजिए, छह महीने के लिए चलाइए और हर गरीब परिवार को 7,500 रुपए महीने का दीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports