क्रिकेट आयोजन की अनिश्चितता के बीच पुजारा ने शुरू किया अभ्यास


राजकोट। भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर क्रिकेट आयोजन को लेकर अनिश्चितता के बीच अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। 32 वर्षीय टॉप आर्डर बल्लेबाज ने राजकोट के अपने गृह मैदान में तीन महीने बाद इस सप्ताह नेट पर अभ्यास शुरू किया है। भारत में अब तक किसी भी खेल में खिलाडिय़ों ने अपना अभ्यास शुरू नहीं किया है जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाडिय़ों की ट्रेनिंग को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये हैं। खिलाड़ी अपने घरों में अपनी फिटनेस पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए हैं और वेबिनार के माध्यम से अपने अनुभवों को प्रशंसकों के साथ साझा कर रहे हैं।
भारत में आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। पुजारा के लिए अगला अभियान इस साल के आखिर में है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्टों की सीरीज खेलेगी। भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में पुजारा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी जिसकी बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा था। पुजारा का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खुद की फिटनेस पर ध्यान रखने के अलावा खुद को मानसिक रूप से मजबूत भी किया ताकि जब वह मैदान में लौटें तो वह खेलने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports