कोरोना संक्रमित हफीज का नेगेटिव होने का दावा


इस्लामााबाद। पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के कोरोना वायरस 'कोविड-19Ó संक्रमित होने की पुष्टि के एक दिन बाद उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने का दावा किया है। हफीज ने बुधवार को ट्विटर पर घोषणा की कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों की जांच रिपोर्ट 'नेगेटिवÓ आयी है। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि पीसीबी की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह 'दूसरी रायÓ के तौर पर परीक्षण करवाने के लिए गये और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के तीन खिलाडिय़ों के सोमवार को कोरोना वायरस 'कोविड-19Ó से संक्रमित होने के बाद मंगलवार को हफीज समेत सात अन्य क्रिकेटरों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि हुई थी।
हफीज 29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे जिसे 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए तीन टेस्ट और तीन टी -20 मैच खेलने के लिये रवाना होना था। पीसीबी की मंगलवार को की गई घोषणा के बाद बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने दोहराया कि इंग्लैंड का दौरा योजनाबद्ध तरीके से होने वाला था और खिलाड़ी निर्धारित समय के अनुसार पाकिस्तान से रवाना होंगे। अब यह देखने वाली बात होगी कि हफीज की नयी रिपोर्ट आने के बाद पीसीबी की क्या प्रतिक्रिया होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports