भारतीय कराटे संघ की मान्यता रद्द


नई दिल्ली। वर्ष 2019 में अपने चुनावों में विश्व कराटे महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के नियमों का पालन नहीं करने के कारण भारतीय कराटे संघ (केएआई) की मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द कर दी गयी है। केएआई की मान्यता तुरंत प्रभाव से रद्द की गयी है। विश्व संस्था के प्रमुख एंटोनियो एस्पिनोस ने भारतीय कराटे संघ के अध्यक्ष हरिप्रसाद पटनायक को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। भारतीय संस्था को इस फैसले के खिलाफ 21 दिनों के अंदर अपील करने का अधिकार है। केएआई की मान्यता रद्द करने के फैसले को मंजूरी के लिए डब्ल्यूकेएफ अपनी अगली बैठक में कांग्रेस के समक्ष रखेगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस साल जनवरी में ही उसके संविधान और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए केएआई की मान्यता रद्द कर दी थी। यह मामला केएआई के जनवरी 2019 में हुए चुनावों से संबंधित है जिसमें आईओए का पर्यवेक्षक नहीं था और आरोप लगाए गए थे कि यह पूरी प्रक्रिया वैध नहीं थी।
विश्व संस्था ने अपने फैसले के साथ स्पष्ट किया है कि वह भारतीय कराटे संघ की आंतरिक कलह से खुश नहीं हैं, जिसके कारण पिछले साल जनवरी में नियमों का उल्लंघन करके चुनाव कराए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports