निजी कारणों से गेल सीपीएल 2020 नहीं खेलेंगे


बारबाडोस। विवादों से घिरे रहने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने निजी कारणों से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के इस सत्र में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है। इस वर्ष यह टूर्नामेंट त्रिनिदाद और टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक होने वाला है जिसके लिये स्थानीय सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है। गेल ने सोमवार को सीपीएल की अपनी टीम सेंट लूसिया जॉक्स को इस वर्ष सीपीएल में नहीं खेलने के फैसले से अवगत करा दिया है। जॉक्स फ्रेंचाइजी ने गेल के फैसले की पुष्टि की है। ऐसा माना जा रहा है कि गेल ने अपने ईमेल में बताया है कि लॉकडाउन के कारण वह जमैका में होने के कारण सेंट किट्स में मौजूद अपने परिवार और अपने छोटे बच्चे से नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है और वह अपना समय परिवार संग बिताना चाहते हैं।
क्रिस गेल को जॉक्स ने एक मार्की खिलाड़ी के तौर पर अनुबंधित करते हुए एक लाख 30 हजार से एक लाख 60 हजार डॉलर के प्राइस ब्रैकेट में रखा था। ऐसा माना जा रहा कि गेल के इस अचानक फैसले से जॉक्स की खिलाडिय़ों को लेकर बनाई गई योजना बाधित हो गई है जिसे कोविड -19 महामारी के मद्देनजर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण पहली बार आयोजित किया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गेल का फैसला महामारी के मद्देनजर सीपीएल की प्रस्तावित वेतन कटौती से प्रभावित है या नहीं। सीपीएल के संचालन प्रबंधक माइकल हॉल ने हाल ही में कहा था कि सभी हितधारकों को भेजे गए एक अपडेट में शीर्ष कमाई वाले खिलाडिय़ों को 2019 अनुबंध की तुलना में 30 फीसदी तक के वेतन कटौती के लिए कहा जाएगा। गेल के मामले में उन्हें जोक्स से 30 फीसदी प्रस्तावित कटौती के बाद लगभग 112,000 डॉलर प्राप्त होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports