भारत के मेनन आईसीसी के अम्पायरों के एलीट पैनल में शामिल


दुबई। भारत के नितिन मेनन को आगामी सत्र के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अम्पायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है और वह इस एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय अम्पायर बन गए हैं। 36 वर्षीय मेनन ने तीन टेस्टों, 24 वनडे और 16 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की है। वह इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर थे और एलीट पैनल में इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह लेंगे। मेनन पैनल के सबसे युवा सदस्य बन गए हैं। मेनन एलीट पैनल में एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद जगह बनाने तीसरे भारतीय बन गए हैं। मेनन ने कहा, "मेरे लिए एलीट पैनल में जगह बनाना बड़े सम्मान और गर्व की बात है। दुनिया के अग्रणी और प्रमुख अम्पायरों के साथ नियमित रूप से अम्पायरिंग करना मेरा सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है। मैं समझता हूं कि अब मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी आ गयी है।
आईसीसी पैनल ने वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद मेनन को एलीट पैनल में जगह दी है। आईसीसी पैनल में ज्यॉफ एलरडाइस (आईसीसी महा प्रबंधक- क्रिकेट, चेयरमैन), संजय मांजरेकर और मैच रेफऱी रंजन मदुगले तथा डेविड बून शामिल हैं। यह पैनल कई मापदंडों पर अम्पायरों की जांच करता है जिसमें मैदान पर लिए गए फैसले, डीआरएस अपील में मैदानी अम्पायर के सही फैसलों की संख्या और मैदान में अम्पायर का व्यवहार शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports