आलराउंडर पवन नेगी ने सूद क्रिकेट से बनायी थी पहचान


नई दिल्ली। भारतीय आलराउंडर पवन नेगी राजधानी के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल टूर्नामेंट से अपनी पहचान बनायी थी जिसके बाद आगे चलकर वह भारतीय टीम का हिस्सा बने थे और उन्हें आईपीएल में साढ़े आठ करोड़ की जबरदस्त कीमत मिली थी।
पवन नेगी को टूर्नामेंट के 2011 में हुए 18वें संस्करण में मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था। लेफ्ट स्पिन आलराउंडर नेगी को 2016 में हुए टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, हालांकि वह विश्व कप में एक ही मैच खेल पाए थे। नेगी को आईपीएल 2016 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने साढ़े आठ करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। नेगी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेले हैं। टूर्नामेंट के 18वें संस्करण का खिताब एयर इंडिया ने जीता था। एयर इंडिया ने ओएनजीसी की टीम को 28 रनों से हराकर छठी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। पहले खेलते हुए एयर इंडिया की टीम 39.2 ओवरों में 218 पर ही आउट हो गई। पवन नेगी ने 30 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की भी मदद से 36 रन बनाये। जीत के लिए 219 रनों के लक्ष्य को पाने उत्तरी ओएनजीसी की टीम 38.3 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गई। पवन नेगी ने आठ ओवरों 33 रनों पर एक विकेट लिया। एयर इंडिया के पवन नेगी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports