रुपया 37 पैसे मजबूत


मुंंबई। वैश्विक स्तर पर डॉलर में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी से मिले समर्थन के बल अंतरबैं किंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 37 पैसे चढ़कर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। दो दिन में 54 पैसे चढ़कर भारतीय मुद्रा करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। पिछले सत्र में यह 17 पैसे की मजबूती के साथ 76.03 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपया में आज शुरू से ही जबरदस्त तेजी रही। यह 16 पैसे की मजबूती लेकर 75.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इसका दिवस का न्यूनतम न्यूनतम स्तर 75.89 रुपये प्रति डॉलर रहा। बीच कारोबार में एक समय यह 75.65 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 37 पैसे की बढ़त में 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 10 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में रही नरमी से रुपये को समर्थन मिला। घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी से भी रुपये को बल मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports