सेंसेक्स 35 हजार के पार


मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 519.11 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 35,430.43 अंक पर बंद हुआ। इस वर्ष 11 मार्च के बाद पर पहली बार सेंसेक्स 35 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.80 अंक अर्थात् 1.58 फीसदी की मजबूती के साथ 10,471 अंक पर पहुँच गया जो 06 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच आर्थिक गतिविधियों में तेजी से बाजार में निवेश धारणा मजबूत हुई है। एक के बाद एक कोरोना की कई दवायें बाजार में आने से भी अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में विश्वास जगा है। चौतरफा लिवाली के बीच चार कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 1,922.51 अंक यानी 5.74 प्रतिशत और निफ्टी 589.85 अंक अर्थात् 5.97 प्रतिशत चढ़ चुका है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.69 प्रतिशत चढ़कर 13,283.47 अंक पर स्मॉलकैप 1.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,668.18 अंक पर पहुँच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी को छोड़कर अन्य सभी हरे निशान में रहीं। एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर छह फीसदी से अधिक चढ़े। एनटीपीसी में भी करीब छह प्रतिशत और पावर ग्रिड में पाँच प्रतिशत की तेजी रही। विदेशों में अधिकतर प्रमुख एशियाई शेयर बाजार हरे निशान में रहे। जापान का निक्की 0.81 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.80 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.76 प्रतिशत लुढ़क गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports