मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की राइट इश्यू की दूसरे दिन भी धूम


मुम्बई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट इश्यू की राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन धूम रही और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार के दौरान करीब 28 प्रतिशत तक चढऩे के बाद पहले की तुलना में 14.77 प्रतिशत छंलाग के साथ बंद हुआ। एनएसई में आज आरई 212 रुपये पर खुला और सुबह के कामकाज में उठापटक के बीच दिन के निम्न स्तर 190.25 रुपये तक गिरने के बाद संभला और 258.30 तक चढ़ा। समाप्ति पर पहले के 202.15 रुपये की तुलना में 29.85 रुपये अर्थात 14.77 प्रतिशत लाभ से 232 रुपये पर बंद हुआ। आरई में अब तक 1.3 करोड से अधिक शेयरों का कारोबार हो चुका है। आज के कारोबार के लिए आरई का कारोबार दायरा नीचे में 121.30 रुपये और ऊपर 283 रुपये तय था।
एनएसई में आज लगातार दूसरे दिन भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1440 रुपये पर 0.44 प्रतिशत अर्थात 6.30 रुपये ऊंचा बंद हुआ। एनएसई के बल्क सौदों के डाटा में बुधवार 20 मई को फ्रांस के निवेशक बैंक सोशिऐट जनरल ने रिलायंस के 32 लाख 58 हजार 300 आरई 182.06 रुपये पर खरीदे। रिलायंस के आरई में 20 मई से कारोबार शुरू हुआ है, जो 29 मई तक होगा। राइट इश्यू तीन जून को बंद होना है । आरई के बंद होने के बाद इनका अंतिम निपटारा किया जायेगा जिसके बाद निवेशक को तीन जून को 1257 रुपये की पहली किस्त का 25 प्रतिशत 314.25 रुपये का भुगतान करना है।
आंवटन के बाद और शेयरधारक के खाते में 11 जून तक शेयर क्रेडिट करने के उपरांत 12 जून से आंशिक भुगतान वाले राईट इश्यू में 12 जून से कारोबार शुरू होगा। रिलायंस 15 शेयर पर एक शेयर राइट इश्यू के तहत दे रही है। शेष 75 प्रतिशत में से 25 अगले वर्ष मई और शेष 50 प्रतिशत नवंबर में अदा करना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports