अफगानिस्तान में विस्फोट में हमलावर समेत पांच की मौत, पांच घायल


काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बारची के एक प्रसूति अस्पताल में मंगलवार को हुये दो विस्फोटों में चार नागरिकों की मौत हो गई और पांच पांच अन्य घायल हो गये एवं एक हमलावर भी मारा गया। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, " तीन सशस्त्र हमलावरों ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न 10 बजे अस्पताल के इमारत में इस्फोट किया। इस दौरान अफगान नेशनल पुलिस की क्राइसिस रेस्पॉन्स यूनिट (सीआरयू) ने एक हमलावार को मार गिराया। विस्फाट में मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे हैं। बयान के अनुसार सीआरयू बलों के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद से अस्पताल के इमारत से 80 से अधिक मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports