अफगानिस्तान में हवाई हमले में नौ की मौत, 11 घायल


काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बाल्ख प्रांत में हवाई हमले में कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह हमला सोमवार रात को उस समय हुआ जब लोग नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे थे। सेना की 209वीं शाहीन (फाल्कन) कोर ने इस घटना में किसी भी नागरिक की मौत से इंकार किया है। हांलाकि सेना ने इस घटना में केवल दो नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है। सेना के प्रवक्ता हनीफ रेजाई ने कहा,"कल रात जब तालिबान मुख्य मार्ग पर कब्जा कर सुरक्षा बलों के एक काफिले पर घात लगाकर हमला करना चाहता था लेकिन अफगान बलों ने उन्हीं पर हमला बोल दिया। तालिबान ने अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना को हवाई हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। तालिबान ने कहा,"स्थानीय लोग जमा थे और उसी समय अमेरिकी जहाजों ने उन पर हमला किया। इसमें नौ आदिवासी बुजुर्ग मारे गये तथा सात अन्य घायल हो गये।" इस बीच स्थानीय लोग इस हमले के विरोध में सड़कों पर उतर आये तथा न्याय की मांग करने लगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports