पढ़े यहाँ, ट्रम्प ने किसे दी 30 दिन की मोहलत


वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) को चेतावनी दी है कि अगले 30 दिनों में अगर वह कोई बड़ा सुधार नहीं करता है तो उसकी फंडिंग और टाली जा सकती है। श्री ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख तेद्रोस अधानोम गेब्रयेसियस को लिखे पत्र को अपने ट्विटर एकाउन्ट पर भी अपलोड किया है। उन्होंने डब्ल्यूएचओ को कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी पर रोकथाम को लेकर कार्रवाई में विफलता के लिए जवाबदेह ठहराया और कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो अमेरिका संगठन में अपनी सदस्यता को लेकर फिर से विचार करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस (कोविड 19) पर डब्ल्यूएचओ की कार्रवाई के समीक्षा के बाद गत अप्रैल में एजेंसी की फंडिंग रोक दी थी। श्री ट्रम्प की यह चेतावनी ऐसे समय आयी है , जब अमेरिका को विश्व भर में कोरोना के प्रकोप से सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 15,08,291 हो गयी जबकि 90,340 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports