इमरान खान की शैली अपनाना चाहता हूं : बाबर


इस्लामाबाद। पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि वह कप्तानी में पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की शैली अपनाना चाहते हैं। 25 वर्षीय बाबर को हाल ही पाकिस्तान के वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि वह मैदान पर शांत रहेंगे और पूर्व कप्तान इमरान की शैली को अपनाएंगे। बाबर ने कहा, "जब आप कप्तानी कर रहे हो तो आपको शांत दिमाग से काम करना होता है और टीम को साथ लेकर चलना पड़ता है। आपको संयमित होने की जरुरत है, भले ही अंदर से आपको गुस्सा आ रही है लेकिन आपको संतुलित होकर रहना पड़ता है। वनडे कप्तान ने कहा, मैंने यह अंडर-19 क्रिकेट के दौरान सीखा। मैदान पर आपको अपनी आक्रामक शैली को भूलाते हुए खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढ़ाना होता है। अगर आप अपने खिलाड़ी के साथ 110 प्रतिशत खड़े हैं तो वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मैं कप्तान के रुप में इमरान की शैली अपनाना चाहता हूं। बाबर ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुझे वनडे कप्तान के रुप में चुना इसके लिए मैं आभारी हूं। मैंने अंडर-19 और टी-20 में भी कप्तानी की है। जब मैं टीम की रैंकिंग देखता हूं तो मुझे यह स्वीकार नहीं है और मेरा काम टीम की रैंकिंग को शीर्ष तीन में शामिल करना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports