युवा खिलाडिय़ों को तैयार करना चाहता हूं: डू प्लेसिस


केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस का कहना है कि वह अपने अनुभव के इस्तेमाल से टीम के युवा खिलाडिय़ों को तैयार करना चाहते हैं। 35 वर्षीय डू प्लेसिस ने इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। डू प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 112 मैचों में कप्तानी थी जिसमें से टीम को 69 मैचों में जीत मिली है। हालांकि टीम को घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
डू प्लेसिस की जगह क्विंटन डी कॉक को दक्षिण अफ्रीका टीम के सीमित प्रारुप का कप्तान बनाया गया था लेकिन टेस्ट टीम के लिए फिलहाल अभी कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है। डू प्लेसिस ने कहा, "मैं कप्तानी को मिस कर रहा हूं लेकिन अब मुझे अपने अनुभव के आधार पर युवा खिलाडिय़ों को तैयार करना है। यह ऐसा है जिसे मैं अगले साल तक अपना उद्देश्य बनाना चाहता हूं। मेरे ख्याल से नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका टीम को आगे ले जा सकता है और मैं इसमें मदद करना चाहता हूं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी कप्तानी के आखिरी कुछ महीने उनके लिए सही नहीं रहे। डू प्लेसिस के नेतृत्व में ही दक्षिण अफ्रीका टीम पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के लीग दौर में बाहर हो गयी थी और इसके बाद उसे भारत तथा इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports