सुप्रीम कोर्ट बनेगा बदलाव का साक्षी, एकल पीठ भी करेगी सुनवाई


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय बुधवार से एक नये बदलाव का साक्षी बनेगा, जहां कुछ खास तरह की याचिकाओं की सुनवाई एकल पीठ करेगी। शीर्ष अदालत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक न्यायाधीश की बेंच भी सुनवाई करेगी। न्यायालय प्रशासन की यह कवायद लंबित मामलों के निपटारे के लिए की गयी है। आमतौर पर सर्वोच्च न्यायालय में कम से कम दो न्यायाधीशों की खंडपीठ सुनवाई करती थी।
एकल पीठ 13 मई से सात साल तक की जेल की सजा वाले अपराधों से संबंधित जमानत अपीलों और अग्रिम जमानत संबंधी याचिकाओं पर विचार करेगी। सुप्रीम कोर्ट नियमावली, 2013 में गत सितम्बर में संशोधन करके ऐसी श्रेणियां निर्धारित की गयी थीं, जिनसे संबंधित याचिकाओं की सुनवाई एक न्यायाधीश की बेंच करेगी। इसी संशोधन के तहत नयी व्यवस्था बुधवार से लागू हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports