विराट सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं : चहल


नई दिल्ली। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि विराट सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और क्रिकेट गतिविधियां भी ठप्प पड़ी हुई हैं।इस बीच चहल ने बताया कि उन्होंने कप्तान विराट से क्या कुछ सीखा है। चहल ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, "मैं आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिनों से विराट के साथ करीब छह साल से खेल रहा हूं। मैंने एक चीज जो विराट से सीखी वो यह है कि वह जमीन से जुड़े इंसान है। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कितना नाम कमाया है, चाहे वो मैदान पर हो या निजी तौर पर। इसके बावजूद विराट सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि विराट को जिम में समय बिताना बेहद पसंद है और उन्होंने किस तरह अपने शरीर को फिट रखा है। मैं उनसे यह भी सीखना चाहता हूं। मैं उन्हें तब से देख रहा हूं जब वह 18-19 वर्ष के थे और किस तरह उन्होंने 2012-13 में खुद को बदला। अगर कोई व्यक्ति खुद को 30 प्रतिशत भी विराट की तरह बदल दे तो वो वाकई उम्मीद से अधिक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports