भारत को आत्मनिर्भर बनाने करना होगा यह काम-सुमेधानंद


सीकर। सीकर के सांसद (mp sumedhanand sarswati) सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि (bharat)भारत को आत्मनिर्भर (armnirbhar)बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. और (pradhanmantri) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा। श्री सरस्वती ने आज यहां कहा कि कोरोना महामारी के चलते जो अर्थव्यवस्था (economy) गड़बड़ाई है उसको संबल देने के लिए प्रधानमंत्री (pradhanmantri) की 20 लाख हजार करोड़ रुपए की जो आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है, उसे निश्चित रूप से हर वर्ग को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ-साथ व्यापार युवा एवं गृहणियों को भी फायदे होंगेै।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार में यह कह रही है कि नगदी पैसा दिया जाना चाहिए जबकि प्रधानमंत्री ने अनेक योजनाओं के तहत सब के खाते में सीधा पैसा डाला है.चाहे वह जनधन हो नरेगा हो या फिर किसान संबल योजना हो जहां पैसे सीधे खाते में डाले जा सकते हैं वहां नकदी देने का कोई औचित्य नहीं होता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports