रुपया 22 पैसे मजबूत


मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 22 पैसे की मजबूती के साथ 75.51 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा सोमवार को 19 पैसे टूटकर 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपये में आज काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में सुबह रही मजबूती से भारतीय मुद्रा 16 पैसे लुढ़ककर 75.89 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और 75.95 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गयी। बाद में डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपये को बल मिला और यह 75.49 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 22 पैसे ऊपर 75.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports