17 फरवरी 2021 से भारत में होगा अंडर-17 महिला विश्व कप


नई दिल्ली। नवम्बर 2020 में भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट अब 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। फीफा ने मंगलवार को टूर्नामेंट की नयी तारीखों की घोषणा की। फीफा ने साथ ही घोषणा की कि टूर्नामेंट स्थगित होने के बावजूद मूल योग्यता मापदंड को जारी रखेगा। एक जनवरी 2003 को या उसके बाद तथा 31 दिसम्बर 2005 को या उससे पहले जन्मे खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। अंडर-17 महिला विश्व कप पांच शहरों नवी मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर में होना लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports