श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की


कोलम्बो। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की गुरूवार को आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जबकि क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है। एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कोलम्बो में कहा, "हमारे देश में भारत के मुकाबले पहले स्थिति बेहतर हो जायेगी। इस स्थिति में हम आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं। हम बीसीसीआई को इस बारे में जल्द पत्र लिखेंगे।" श्रीलंका में लॉकडाउन भारत के अधिकतर हिस्सों के मुकाबले सख्त है और यहां लगभग चार सप्ताह से कफ्र्यू चल रहा है। श्रीलंका सरकार को उम्मीद है कि वह श्रीलंका से इस वायरस का सफाया कर देगा। यदि यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाता है तो श्रीलंका आईपीएल की मेजबानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि इसके लिए सरकार की अनुमति की जरूरत होगी।
सिल्वा ने कहा, "आईपीएल को रद्द करने से बीसीसीआई और उसके अंशधारकों को 50 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई किसी दूसरे देश में आईपीएल का आयोजन कर नुकसान को कम कर सकता है। यदि वे श्रीलंका में खेलते हैं तो भारतीय दर्शकों के लिए टीवी पर मैचों को देखना आसान होगा। बीसीसीआई पहले भी दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन कर चुका है। उन्होंने कहा, "हम देखेंगे कि हमारे प्रस्ताव का भारतीय बोर्ड क्या जवाब देता है। यदि बीसीसीआई श्रीलंका में आईपीएल खेलने को तैयार हो जाता है तो हम पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं जो मेडिकल प्रोफेशनल की जरूरतों के अनुरूप हो। इससे श्रीलंका क्रिकेट की भी कुछ कमाई हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports