मनाेबल बढ़ाने और माहौल सकारात्मक बनाने में योगदान करें खिलाड़ी: मोदी



नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने खिलाड़ियों से कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्र का मनोबल बढ़ाने और माहौल सकारात्मक बनाने में योगदान करने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनौतियों का सामना करने की क्षमता, स्‍व-अनुशासन और आत्मविश्वास इस वायरस के फैलाव का मुकाबला करने के अत्‍यंत आवश्यक तरीके हैं।

श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रख्यात खिलाड़ियों के साथ संवाद करते हुए कहा, “कोरोना वायरस (कोविड-19) पूरी मानवता का दुश्‍मन है और वर्तमान स्थिति की गंभीरता का पता इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि आधुनिक ओलम्पिक के १२४ वर्षों के इतिहास में पहली बार ओलंपिक खेलों को स्थगित किया गया है। इस महामारी से उत्‍पन्‍न विकट चुनौतियों के कारण विम्बलडन जैसे कई अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को रद्द करना पड़ा है और इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल जैसे घरेलू खेल आयोजनों को फिलहाल स्थगित करना पड़ा है।”

विभिन्‍न खेलों से जुड़े 40 से भी अधिक शीर्ष खिलाड़ियों ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जिनमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, कबड्डी खिलाड़ी एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी अजय ठाकुर, फर्राटा धाविका हिमा दास, पैरा एथलीट हाई जम्पर शरद कुमार, शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह शामिल थे। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस संवाद में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports