कोरोना से जंग में तीन करोड़ रुपये देगें निर्देशक राघव


मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मकार राघव लॉरेंस कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में तीन करोड़ रुपये डोनेशन देने जा रहे हैं। भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लडऩे के लिए लोगों से डोनेशन की अपील थी जिसके बाद तमाम सेलेब्रिटीज आगे बढ़कर डोनेशन कर रहे हैं। अब इस लिस्?ट में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बमÓ को डायरेक्ट कर रहे निर्देशक राघव लॉरेंस का नाम भी जुड़ गया है। राघव लॉरेंस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में बताया कि उनकी अगली फिल्म 'चंद्रमुखी 2Ó बनने जा रही है। इसमें वह एक्टिंग करेंगें। इस फिल्म के लिए राघव को एडवांस मिल चुका है। इस एडवांस में से वह तीन करोड़ रुपए कोरोना वायरस से लड़ाई में दान करेंगे। उनका कहना है कि इस राशि में से पीएम फंड में 50 लाख, तमिलनाडु सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख, 50 लाख एफईएफएसआई यूनियन को, 50 लाख डांसर्स यूनियन को, 25 लाख रुपए दिव्यांगों के लिए दिए जाएंगे। इस राशि में से 75 लाख रुपए उनके गृह नगर के दैनिक वेतनभोगियों और लोगों को दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports