शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 2476 अंक और निफ्टी 708 अंक उछला



मुंबई  । वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार में शिथिलता आने से बनी मजबूत निवेशधारणा के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग, वित्त, एनर्जी, ऑटो और टेलीकॉम जैसे समूहों में हुयी भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये करीब 9 फीसदी की तूफानी तेजी लेकर उछला जिससे बीएसई का सेंसेक्स 2476.26 अंक और एनएसई का निफ्टी 708.40 अंक बढ़ने में सफल रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 2476.26 अंक बढ़कर 30 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 30067.21 अंक पर रहा और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 708.40 अंक उछलकर 8792.20 अंक पर पहुंच गया। हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर कुछ मंदा रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 5.40 प्रतिशत बढ़कर 10771.38 अंक पर और स्मॉलकैप 4.13 प्रतिशत चढ़कर 9797.21 अंक पर रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports