बीजिंग हाफ मैराथन 2020 भी स्थगित


बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में इस माह होने वाले वार्षिक बीजिंग इंटरनेशनल रनिंग फेस्टिवल के मुख्य कार्यक्रम बीजिंग हाफ मैराथन को विश्वभर में फ़ैल चुके घातक कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। आयोजन समिति ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तथा लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए वार्षिक बीजिंग इंटरनेशनल रनिंग फेस्टिवल को स्थगित करने का फैसला किया है। नयी तारीखों का एलान बाद में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वार्षिक बीजिंग इंटरनेशनल रनिंग फेस्टिवल की शुरुआत वर्ष 1956 में शुरू हुई थी और विश्वभर से इस आयोजन में भाग लेने वालों की संख्या एक हजार से बढ़कर 20 हजार हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports