कोरोना: जर्मनी में संक्रमितों की संख्या 125,000 के पार

बर्लिन। जर्मनी में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,082 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 125,098 पर पहुंच गयी। संक्रामक रोगों की निगरानी के लिए जर्मनी की केंद्रीय संस्था रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 170 बढ़कर 2,969 हो गई है। संस्थान ने बताया कि जर्मनी में कोरोना से ग्रस्त लगभग 68,200 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट हैं। देश में पिछले 24 घंटों में ही लगभग 3,600 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में अधिकांश मामले बवेरिया राज्य से 33,569 दर्ज किए गए हैं, इसके बाद नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया से 25,300 और बाडेन-वुर्टेमबर्ग से 25,040 दर्ज किए हैं। राजधानी बर्लिन में कुल 4,668 मामलों की पुष्टि की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports