बंगलादेश में कोरोना के 209 नये मामले, एक दिन में सात मौतें

ढाका। बंगलादेश में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 209 नये मामले दर्ज किये गये और सात लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी प्रोफेसर डॉ. नसीमा सुल्ताना ने बताया कि देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1012 हो गयी है। कोरोना वायरस पर डीजीएचएस के नियमित बुलेटिन में उन्होंने यह भी कहा कि आज घातक वायरस के संक्रमण से कोई स्वस्थ नहीं हुआ। उन्होंने सभी से घर पर रहने और स्वास्थ्य विभाग की सलाह का पालन करने का आह्वान किया। बंगलादेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था। तब से देश में संक्रमण और मौतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कोविड-19 पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन के शहर वुहान में सामने आया था और देखते ही देखते इसने 210 देशों और क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया। वल्र्डोमीटर के अनुसार सोमवार तक दुनिया भर में 19,30,014 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं और कुल 1,19,789 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 4,53,018 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports