संसद का बजट सत्र तीन अप्रैल तक ही चलेगा

नई दिल्ली। कोरोना विषाणु की महामारी को देखते हुए संसद का बजट सत्र समय से पहले स्थगित नहीं होगा और दोनों सदनों की कार्यवाही पूर्वनिर्धारित समय तीन अप्रैल तक चलेगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक में सूचित किया कि संसद का बजट सत्र बीच में समाप्त करने की कोई निर्णय नहीं हुआ है। दोनों सदनों की कार्यवाही तीन अप्रैल तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि ऐसी अटकलें थीं कि कोरोना विषाणु के संक्रमण के कारण संसद में बड़ी संख्या में लोगों के आने को रोकने के लिए सरकार आम बजट पारित कराने के बाद संसद का चालू सत्र समय से पहले इसी सप्ताह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports