नारायणपुर की महिलाएं बना रही रीयूजेबल मास्क


रायपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से समाज को बचाने और परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए समाज के सभी लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं। ऐसा ही सहयोग नारायणपुर जिले की महिलाएं रीयूजेबल और इको फ्रेंडली मास्क बनाकर कर रहीं है। खास बात है कि इस मास्क को धोकर फिर से उपयोग किया जा सकता है। 
महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे इन मास्कों को जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय की रहने वाली श्रीमती शहनाज खान और ग्राम भाटपाल में रहने वाली श्रीमती नरसबती बड़ी मात्रा में रीयूजेबल मास्क बना रही है। कपड़ा सिलाई करने वाली ये महिलायें जिले में मास्क की किल्लत को देखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं। अभी तक इन्होंने लगभग-400-500 मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित किये है।

इनके द्वारा तैयार मास्क डब्बल लेयर का है। इसमें प्लास्टिक या रबर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इनके साथ अन्य महिलाओं श्रीमती पूर्णिमा राय, ऊषा सिन्हा और हेमलता भी इस कार्य में सहयोग कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports