कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक की मोदी ने

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की आज यहां समीक्षा की और लोगों से कहा कि स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने ट्विट कर कहा , " कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से निपटने से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की। विभिन्न मंत्रालय और राज्य सरकारें देश में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने और बचाव सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।" मोदी ने ट्विटर पर कुछ उपाय भी साझा किये हैं जैसे हाथों को बार बार धोना। भीड़-भाड़ की जगह से बचना, अपनी आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं। यदि आपको बुखार , खांसी या जुकाम है तो शीघ्र चिकित्सक के पास जायें। उल्लेखनीय है कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो लोगों का पता चला जिनमें से एक को दिल्ली तथा दूसरे को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएड़ा में इस वायरस की आशंका के चलते दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports