कोरोना: दिल्ली के गुरुद्वारों में बांटे जायेंगे मुफ्त मास्क

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुरुद्वारों में लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करेगी। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि समिति ने यह निर्णय बाजार में मास्क की अनुपलब्धता और बढ़ती कीमतों के मद्देनजऱ किया है ताकि आम आदमी को बचाव के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने बताया की समिति की बैठक में महासचिव हरमीत सिंह कालका ने सुझाव दिया की कोरोना वायरस से लड़ाई में समिति को सरकार और समाज के साथ एकजुटता जताते हुए दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में मुफ्त मास्क तथा अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए। सिरसा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में आठ मार्च को 10 हज़ार मास्क बाँटे जायेंगे। इसके बाद लोगों की माँग और जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों में बाकी गुरुद्वारों में भी मास्क तथा अन्य उपकरण मुफ्त वितरित किये जाएँगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports