नेतन्याहू बहुमत हासिल करने से फिर चूके, प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे

तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस वर्ष देश में तीसरी बार हुये संसदीय चुनाव में भी बहुमत हासिल करने से चूक गये है लेकिन वह रिकॉर्ड पांचवी बार प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 120 सदस्यीय संसद में 58 सीटें मिली हैं। गुरुवार को 99 फीसदी मतों की गिनती के साथ यह स्पष्ट हो गया कि इजरायल में एक ही वर्ष में तीसरी बार हुए संसदीय चुनाव से देश में जारी राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने में मदद नहीं मिली। श्री नेतन्याहू ने चुनाव नतीजे आने के बाद यह स्वीकार किया कि फिलहाल नयी सरकार बनाने के लिए उनके पास संसद में पर्याप्त बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा, "देश ने यही तय किया है। जनता ने राष्ट्र के इतिहास में प्रधानमंत्री पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार से मुझे अधिक वोट दिया है। चुनावों के बाद हुये एग्जिट पोल में श्री नेतन्याहू और उनके सहयोगी दलों को स्पष्ट बहुमत मिला था। इसके बाद श्री नेतन्याहू ने 'बड़ी जीतÓ के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया था लेकिन बुधवार तक चीजें बदल गईं और परिणाम ऐसा नहीं आया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports