कराची में इमारत ढहने से चार मरे, 22 घायल

कराची। पाकिस्तान में कराची के गुलबहार क्षेत्र में गुरुवार को पांच मंजिला रिहायशी इमारत अचानक ढह जाने से कम से कम चार लोग दब कर मर गए और 22 अन्य घायल हो गये।
कराची मेट्रोपालिटिन कॉर्पोरशन के चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉ. सलमा कौसर ने बताया कि रिजविया कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में स्थित पांच मंजिला इमारत ढहने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये। इमारत के मलबे मेें कई और लोगों के भी दबे होने की आशंका है। यह इमारत दो वर्ष पहले ही बनी थी। इसके मालिक ने नियमों का उल्लंघन कर पांचवीं मंजिल के ऊपर एक और मंजिल बनाने का प्रयास किया तो यह ढह गयी। गुलबहार क्षेत्र को पहले गोलीमार के नाम से जाना जाता था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports