अधिकारियों के बिना ओलंपिक मशाल लेने जापान का विमान रवाना

टोक्यो। जापान एक तरफ टोक्यो ओलंपिक को तय समय पर कराने का दावा कर रहा है तो वहीं जापान का एक विशेष विमान ओलंपिक मशाल लेने के लिए अपने अधिकारियों और चैंपियन खिलाडिय़ों के बिना बुधवार को यूनान के लिए रवाना हो गया। क्योदो न्यूज एजेंसी के मुताबिक ओलंपिक मशाल सौंपने का कार्यक्रम दर्शकों के बिना गुरुवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। इससे पहले मंगलवार को यूनान ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इस कार्यक्रम में जापान आयोजन समिति के उच्च स्तरीय अधिकारी हिस्सा लेने वाले थे जो अब इस प्रतिबंध के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मुक्केबाजी में तीन बार की ओलंपिक विजेता साओरी योशिदा और जूडो के तीन बार के चैंपियन तादाहिरो नोमुरा को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वे भी अब इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। कोरोना वायरस के खतरे के बीच ओलंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports