कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के बेंच में कटौती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियात को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय में गुरुवार से चार बेंच ही बैठेंगी। इससे पहले न्यायालय ने केवल अति महत्त्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए केवल छह बेंच ही गठित की थीं, लेकिन आज एक बार फिर उस आदेश में संशोधन करते हुए यह संख्या चार कर दी गयी है। साथ ही कल से कोर्ट में काम करने वाले आधे स्टाफ ही ड्यूटी पर आएंगे। इन्हें तीन-तीन दिन के रोस्टर पर बुलाया गया है। शीर्ष अदालत ने कल से चार बेंच में केवल अर्जेंट मेंशनिंग और बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका तथा अति महत्त्वपूर्ण मामलों की सुनवाई का ही निर्णय लिया है। न्यायालय ने कोरोना वायरस पर गत शनिवार को नया आदेश जारी किया था जिसके तहत शीर्ष अदालत परिसर में सभी कैंटीन बंद कर दिए गए हैं। कोर्ट स्टॉफ सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें अति महत्वपूर्ण मामलों के लिए आने वाले वकीलों और पक्षकारों तथा कोर्ट स्टॉफ को एहतियात के तौर पर 20 सुरक्षात्मक उपाय सुझाए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports