कोरोना:राष्ट्रीय प्राणाी उद्यान 31 मार्च तक बंद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बुद्धवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है । दिल्ली में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 10 है जिसमें नौ भारतीय और एक विदेशी नागिरक है। दिल्ली में कुल संक्रमितों में से दो का सफल इलाज कर घर भेजा जा चुका है जबकि 65 वर्ष की महिला की मौत हुई है । इससे पहले दिल्ली में स्कूल.कालेजों, सिनेमाघरों, नाइट क्लब, आंगनवाडी, पब और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है । दिशा निर्देश के अनुसार पचास से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे लेकिन वैवाहिक कार्यक्रमों को अभी प्रतिबंध के दायरे में नहीं लाया गया है राजघाट और लाल किला के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन अन्य पर्यटक स्थलों पर भी 31 मार्च तक के लिए दर्शकों की आवाजाही प्रतिबंधित की जा चुकी है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports