स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचने जारी किया अलर्ट

बेमेतरा। वर्तमान में चाईना देश के बुहान में कोराना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है चुकि भारत के कई नागरिक चाइना देश व्यापार अथवा उच्च स्तरीय अध्ययन हेतू प्रवास करते रहते है जिस आवागमन के कारण से, भारत के कई क्षेत्रो में संदिग्ध प्रकरण प्राप्त हुए है जिस हेतू भारत सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है तथा नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है। कोरोना वायसर के लक्षण:- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकडऩ।
कोरोना वायरस कैसे फैलता है- संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छूने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे,
टीप:- वे सभी लोग जो 01 जनवरी 2020 के बाद चीन, थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, ताईवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रंास, वियतनाम, कम्बोडिया, नेपाल व श्रीलंका की यात्रा किये हो उनको उपरोक्त किसी प्रकार के लक्षण नही है, परन्तु वापस आपस आने के 28 दिन बाद उपरोक्त लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports